बिहार में कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, पटना राजधानी 5 घंटे तो फरक्का 10 घंटे लेट

Indian Railways: कोहरे के कारण विजिबिलिटी में आई कमी से ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटे विलंब से चलने को मजबूर हैं. इससे बिहार के हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. खासकर लम्बी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

By Ashish Jha | January 12, 2025 9:45 AM
an image

Indian Railways: पटना. बिहार में पिछले 10 दिनों से कड़ाके वाली ठंड पड़ रही है. सर्दी का सितम और कोहरे का असर बिहार के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को ठिठुराए हुए है. वहीं ठंड में ठिठुरन वाली गति से ट्रेनें भी चलने लगी है. नतीजा है कि बिहार आने और गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें रविवार को अपने निर्धारित समय से 13 घंटे विलंब से चल रही हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी में आई कमी से ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटे विलंब से चलने को मजबूर हैं. इससे बिहार के हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. खासकर लम्बी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

पटना में विलंब हुई ट्रेनें

पटना में रविवार को फरक्का एक्सप्रेस 10 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. दिल्ली-राजेंद्र नगर सम्पूर्ण क्रांति 3 घंटे, हावड़ा राजधानी 13 घंटे, मगध 2 घंटे, आनंद विहार -पटना स्पेशल 10 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 2 घंटे, श्रमजीवी दो घंटे, तेजस राजधानी 5 घंटे सहित कई अन्य ट्रेनें लेट से चल रही हैं.

ट्रेनों को ताजा अपडेट के लिए करें यहां क्लिक

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. यह विक्षोभ दक्षिण-पूर्व ईरान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसतन 3.1 से 9.4 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है. इसके प्रभाव से 12 जनवरी को दक्षिण-पश्चिम बिहार के 6 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल में हल्की बारिश हो सकती है. पटना में रात का न्यूनतम तापमान अभी भी 5°C के आसपास स्थिर है. मौसम विभाग के अनुसार, मकर संक्रांति तक ठंड में थोड़ी नरमी आएगी. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्का और मध्यम कोहरा छा सकता है. साथ ही, बारिश के भी हल्के आसार बने हुए हैं. राज्य में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है, जिससे ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में उत्तर से दक्षिण तक प्रचंड सर्दी, आनेवाला है मौसम में बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version