Indian Railways: पटना. बिहार में पिछले 10 दिनों से कड़ाके वाली ठंड पड़ रही है. सर्दी का सितम और कोहरे का असर बिहार के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को ठिठुराए हुए है. वहीं ठंड में ठिठुरन वाली गति से ट्रेनें भी चलने लगी है. नतीजा है कि बिहार आने और गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें रविवार को अपने निर्धारित समय से 13 घंटे विलंब से चल रही हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी में आई कमी से ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटे विलंब से चलने को मजबूर हैं. इससे बिहार के हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. खासकर लम्बी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें