पटना से दिल्ली लौटनेवालों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, 30 नवंबर तक चलेगी वंदे भारत
Indian Railways: फेस्टिव सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़े स्तर पर कदम उठाए हैं. दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत को भी स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जा रहा है. इससे यात्रियों को थोड़ी सहूलियत हो रही है.
By Ashish Jha | November 8, 2024 1:35 PM
Indian Railways: पटना. दिवाली और छठ में बिहार आये लोगों का अब दूसरे राज्यों के लिए लौटना शुरू हो गया है. बिहार से चलने और बिहार से गुजरनेवाली तमाम ट्रेनों में दिसंबर तक कोई सीट खाली नहीं है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़े स्तर पर कदम उठाए हैं. दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत को भी स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जा रहा है. इससे यात्रियों को थोड़ी सहूलियत हो रही है. पहले 20 नवंबर तक चलनेवाली दिल्ली से पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को और आगे के लिए बढ़ा दिया गया है.
चार दिनों के लिए बढ़ाए गये फेरे
अब यह 30 नवंबर तक चलेगी. जो यात्री बिहार से वापस दिल्ली लौटना चाहते हैं वे इस महीने के आखिरी तारीख तक वंदे भारत सेलौट सकेंगे. पहले नई दिल्ली रेलवेस्टेशन से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर तक चलने का एलान किया गया था. पटना से यह 21 नवंबर तक लौट रही थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा गया है और नई दिल्ली से 22, 24, 27 और 29 नवंबर को पटना के लिए रवाना होगी. वहीं, वापसी में पटना के लिए यह ट्रेन 23, 25, 28 और 30 नवंबर को दिल्ली के लिए चलेगी.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन सुबह 8.25 मिनट पर राजधानी से रवाना होती है और फिर साढ़े आठ बजे पटना पहुंच जाती है. इसके बाद अगले दिन यह ट्रेन पटना से सुबह साढ़े सात पर चलती है और शाम को सात बजे वापस नई दिल्ली पहुंच जाती है. यानी कि कम समय में ही यात्री दिल्ली से पटना या फिर पटना से दिल्ली की आरामदायक यात्रा कर सकते हैं. ट्रेन रास्ते में कई जगह रुकती है. इसके स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयूजंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर हैं, जो यात्री दिल्ली और पटना से इन शहरों की भी यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए भी वंदे भारत की इस स्पेशल ट्रेन से सफर करना आसान हो जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.