तीन शिफ्ट में तैनात होंगे होमगार्ड
महाप्रबंधक ने इस तैनाती को लेकर सभी रेल मंडल प्रबंधकों व मुख्य सुरक्षा आयुक्तों से उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी क्रॉसिंग फाटकों की लिस्ट मांगी थी. साथ ही, उन्होंने तीन शिफ्टों में तैनाती के लिए जरूरी होमगार्ड जवानों की संख्या का भी ब्योरा मांगा था. इसके जवाब में, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर सहित पूर्व मध्य रेल के सभी 12 प्रमुख रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में पड़ने वाले अत्यधिक भीड़भाड़ वाले रेलवे फाटकों की डिटेल लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी है. यह सूची तीन महीने पहले ही आरपीएफ निरीक्षकों द्वारा सभी रेल मंडल प्रबंधकों व मुख्य सुरक्षा आयुक्तों को सौंप दी गयी थी.
रेलवे ने बढ़ायी टिकट की कीमत
योजना के अनुसार, हर रेलवे फाटक पर तीनों शिफ्टों में कम से कम दो-दो होमगार्डों की तैनाती की जानी है, जिसका मतलब है कि एक फाटक पर कुल छह होमगार्ड जवानों की जरूरत पड़ने वाली है. दूसरी तरफ बीते 1 जुलाई 2025 से रेल किराये में बढ़ोत्तरी की गई है. रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगा दी है. लंबी दूरी तय करने पर किराया बढ़ गया है. नई दरों के अनुसार, अधिकतम दो पैसे प्रति किलोमीटर तक की वृद्धि हुई है. हालांकि, लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों को राहत दी गई है. इनके किराए में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ALSO READ: Bihar News: बिहार के इन स्कूलों में होगी क्लर्क की भर्ती, इन लोगों को नहीं मिलेगा मौका