रेलवे के फैसले का आपकी जेब पर पड़ेगा असर, 15 जुलाई से लागू होगी नई व्यवस्था
Indian Railways Latest News: भारतीय रेल ने एक फैसला लिया है, जिसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है. जी हां अब ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचने पर वेंटिंग कक्ष में बैठने के लिए आपको व्यवस्थापक को 10 रुपये का भुगतान करने होगा.
By Rani | July 6, 2025 4:32 PM
Indian Railways Latest News: भारतीय रेल ने एक फैसला लिया है, जिसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है. जी हां अब ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचने पर वेटिंग कक्ष में बैठने के लिए आपको व्यवस्थापक को 10 रुपये का भुगतान करने होगा. इसका कारण वेटिंग रुम की व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपा जाना बताया जा रहा है.
वेटिंग हॉल के लिए देने होंगे 10 रुपये
मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर बने वातानुकूलित प्रतीक्षालय में अगर आप ट्रेन का इंतजार करते हैं तो आपको इसके लिए शुल्क अदा करना होगा. इस दौरान आपको एक घंटे के लिए 10 रुपये देना होगा. रेलवे की यह नई व्यवस्था आगामी 15 जुलाई से लागू होगी. बता दें कि इससे पहले कोलकाता, रामपुर हाट व हावड़ा रेल मंडल में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यह नियम मालदा रेल मंडल के भागलपुर, सुल्तानगंज व जमालपुर में लागू होने जा रहा है. रेलवे की तरफ से इसकी तैयारी भी कर ली गई है. मालदा रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंजन ने एक मीडिया माध्यम को बताया कि ए ग्रेड स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि वेटिंग हॉल में ही छोटा कैंटीन भी होगा. नई व्यवस्था लागू होने वाले तीनों स्टेशनों पर बने वेटिंग हॉल को खूबसूरत बनाया गया है. ताकि यात्रियों को ट्रेन की प्रतीक्षा करने के दौरान किसी तरह की असुविधा ना हो.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.