Indian Railways: पटना आनंद विहार स्पेशल ट्रेन अब 29 जुलाई तक चलेगी

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना और दानापुर से आनंद विहार तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी गयी है.

By Ashish Jha | June 28, 2024 8:01 AM
feature

Indian Railways: पटना. गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना और दानापुर से आनंद विहार तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी गयी है. अब ये ट्रेनें 29 जुलाई तक चलेंगी. रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार कौन सी ट्रेन कब तक चलेगी इसका विवरण संबंधित पक्षों को दे दिया गया है.

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल

04 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार व गुरुवार को पटना जंक्शन से 22:20 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे आनंदविहार पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह पांच जुलाई से 29 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को आनंदविहार से 23:20 बजे खुल कर अगले दिन 17:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल

छह से 27 जुलाई तक हर शनिवार को यह ट्रेन पटना जंक्शन से 22:20 बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी़ वापसी में यह सात से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को आनंदविहार से 23:20 बजे खुल कर अगले दिन 17:20 बजे पटना पहुंचेगी.

Also Read: Bihar Teacher: एग्जाम पास कीजिए या नौकरी छोड़ दीजिए, सुप्रीम कोर्ट में सक्षमता परीक्षा रद्द करने की मांग खारिज

दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन सात से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार दानापुर से 07:30 बजे खुल कर अगले दिन 00:30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी. वापसी में यह आठ से 29 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को आनंदविहार से 05:00 बजे खुल कर उसी दिन 20:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version