Shravani Mela 2025: रेलवे की बड़ी तैयारी, एक लाख से ज्यादा यात्रियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें…

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला 2025 के लिए रेलवे ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है, जबकि सुल्तानगंज, देवघर और जसीडीह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | June 9, 2025 8:41 AM
an image

Shravani Mela 2025: 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बाबा बैद्यनाथ धाम की आस्था में डूबने आ रहे लाखों श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भागलपुर, सुल्तानगंज, देवघर और जसीडीह के लिए विशेष इंतजाम शुरू कर दिए हैं. पूर्व रेलवे और रेलवे बोर्ड की निगरानी में योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं डीआरएम स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है.

एक लाख से अधिक सीटों की होगी व्यवस्था

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे एक लाख से अधिक सीटों की व्यवस्था करने जा रहा है. इसके लिए जयनगर-आसनसोल, रक्सौल-देवघर, पटना-मधुपुर, गया-मधुपुर, सरायगढ़-देवघर, गोरखपुर-देवघर सहित कई रूटों पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. भागलपुर, सुल्तानगंज और जसीडीह जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों का पांच मिनट तक ठहराव सुनिश्चित किया गया है.

सुरक्षा में कोई कोताही नहीं

श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ के जवान बॉडी वार्म कैमरों से लैस रहेंगे. इससे संदिग्धों की पहचान आसान होगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. प्लेटफॉर्म से लेकर घाट तक सादी वर्दी में जवान तैनात रहेंगे. अजगैबीनाथ धाम घाट पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी तुरंत मिल सकेगी. साफ-सफाई, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और यात्री सुविधाओं को लेकर स्टेशन निदेशकों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है.

साप्ताहिक और स्पेशल ट्रेनों की लंबी सूची

रेलवे की योजना में कई साप्ताहिक और मेमू स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं जैसे- अंग एक्सप्रेस, अजमेर साप्ताहिक, मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक, गया-कामाख्या साप्ताहिक, साहिबगंज-दानापुर स्पेशल, पटना-भागलपुर स्पेशल आदि.

डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और इसे रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. आगे की बैठकें और फाइनल शेड्यूल जल्द जारी होंगे.

Also Read: बिहार में आंधी-तूफान और बारिश से पहले आसमान से बरसेगी आग! 26 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version