Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला के दौरान उमड़ने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. विशेष रूप से सुलतानगंज से देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) तक कांवर यात्रा करने वाले भक्तों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 8 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. साथ ही, कई ट्रेनों के ठहराव और कोच की व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया है.
जसीडीह और सुलतानगंज पर मिलेगा अतिरिक्त ठहराव
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि राजधानी, वंदे भारत, दूरंतो और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों को छोड़कर शेष सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर कम से कम 5 मिनट और सुलतानगंज स्टेशन पर 2 मिनट का विशेष ठहराव सुनिश्चित किया गया है. यह निर्णय श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है.
स्पेशल ट्रेनें चलेंगी इन रूट्स पर
- गाड़ी संख्या 05597/05598 जयनगर-आसनसोल स्पेशल: 11 जुलाई से 8 अगस्त तक, सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार, रविवार) चलेगी.
जयनगर से प्रस्थान: रात 10 बजे
जसीडीह आगमन: सुबह 9.05 बजे
आसनसोल आगमन: 11.30 बजे
वापसी: हर बुधवार, शनिवार, सोमवार दोपहर 1 बजे आसनसोल से प्रस्थान
- गाड़ी संख्या 03511/03512 आसनसोल-पटना स्पेशल: 11 जुलाई से 9 अगस्त तक, सप्ताह में पांच दिन (शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार) चलेगी.
आसनसोल से प्रस्थान: शाम 5 बजे
जसीडीह आगमन: 6.32 बजे
पटना आगमन: रात 1.30 बजे
वापसी: पटना से सुबह 2.50 बजे
चार प्रमुख ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे ने इन चार प्रमुख ट्रेनों में एक-एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ने का निर्णय लिया है:
- मिथिला एक्सप्रेस (13021/13022)
- हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (13029/13030)
- गंगा सागर एक्सप्रेस (13185/13186)
- सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (13105/13106)
सुलतानगंज स्टेशन पर विशेष प्रबंध
मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता की देखरेख में सुलतानगंज स्टेशन पर भी विशेष तैयारी की गई है. प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई, मेडिकल सहायता, पीने का पानी, शौचालय और सुरक्षा को लेकर रेलवे ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.
कुछ प्रीमियम ट्रेनों का नहीं होगा ठहराव
हालांकि, अगरतला एक्सप्रेस, तेजस और राजधानी जैसी चुनिंदा प्रीमियम ट्रेनों का सुलतानगंज में ठहराव नहीं किया गया है.
रेलवे की अपील
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि रेलवे हर स्तर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रयासरत है. सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है और मेला अवधि में विशेष कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान