मुंबई–दानापुर कॉरिडोर: हफ़्ते में छह फेरे
- 01009/01010 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT)–दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल
लिटटी से प्रस्थान: हर सोमवार व शनिवार
दानापुर से वापसी: हर मंगलवार व रविवार
कोच संरचना: एसी-3, स्लीपर, जनरल- कुल 22
- 01043/01044 LTT- समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल
टर्मिनस से हर मंगलवार को चलेगी
समस्तीपुर से हर बुधवार को लौटेगी
- 01155/01156 LTT- दानापुर अनारक्षित स्पेशल
शुक्रवार को LTT से, शनिवार को दानापुर से वापस
पूरी ट्रेन जनरल बोगियों वाली; स्लीपर सीट बुकिंग का झंझट नहीं
पुणे मार्ग: पढ़ाई‑रोज़गार वाले मुसाफ़िरों को सहूलियत
- 01481/01482 पुणे- दानापुर सुपरफास्ट
पुणे से: सोमवार एवं शुक्रवार
दानापुर से: बुधवार एवं रविवार
- 01105/01106 पुणे- दानापुर अनारक्षित स्पेशल
पुणे स्थित छात्रों‑मज़दूरों के लिए: हर मंगलवार
दानापुर से वापसी: हर गुरुवार
मुंबई (CSMT)-आसनसोल सेक्टर: पूर्व की ओर डायरेक्ट लिंक
- 01145/01146 CSMT–आसनसोल सुपरफास्ट
मुंबई से प्रस्थान: प्रत्येक सोमवार
आसनसोल से लौटान: बुधवार
पूरब‑दक्षिण हुड: पुरी और सहरसा के लिए साप्ताहिक हवा
- 08439/08440 पुरी–पटना सुपरफास्ट
शनिवार को पुरी से, रविवार को पटना से रवाना
पुरी रथ‑यात्रा व बिहार पर्यटकों को ध्यान में रखकर
- 01663/01664 रानी कमलापति (भोपाल)–सहरसा एक्सप्रेस
भोपाल का नया हब हर सोमवार सहरसा के लिए, मंगलवार को वापसी
मध्य भारत में पढ़ने‑कमाने वाले मिथिलांचलवासियों के लिए सीधा विकल्प
भीड़ टूटी तो राहत बढ़ी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन समर स्पेशलों से प्रतिदिन लगभग 18 हज़ार अतिरिक्त सीटें सिस्टम में जुड़ेंगी. जंक्शनों पर अलग पूछताछ काउंटर, डिजिटल साइनबोर्ड और सुरक्षा के लिए आरपीएफ की अतिरिक्त तैनाती होगी. टिकट बिक्री IRCTC पोर्टल व यूनिफाइड UTS ऑन मोबाइल ऐप पर खुल चुकी है.
15 जून तक वेटिंग कम नहीं हुई तो ट्रेनों की तारीखें बढ़ेंगी आगे
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया, “15 जून तक यदि लंबी वेटिंग कम नहीं हुई तो कुछ स्पेशल ट्रेनों की तारीखें आगे बढ़ाने और अतिरिक्त फेरे जोड़ने पर विचार होगा.” यात्रियों को सलाह दी गई है कि Tatkal या Premium Tatkal का सहारा लेने से पहले इन स्पेशल ट्रेनों की उपलब्धता जांच लें. कन्फर्म बर्थ मिलने की संभावना ज़्यादा है और किराया भी नियमित सुपरफास्ट से ही मेल खाता है.
Also Read: नए अफसर बने हो, इत्मीनान से रहो…, जब नालंदा में SDM से भिड़ गए प्रशांत किशोर