Pitru Paksha 2022 : आज से पुनपुन घाट हॉल्ट पर रुकेंगी आठ जोड़ी ट्रेनें, देखें लिस्ट
भारतीय रेल ने इस बार पितृ पक्ष में आने वाली भीड़ को देखते हुए कई तैयारियां की हैं. इसी क्रम में रेलवे ने अब यात्रियों की सुविधा के लिए नौ से 25 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन रोकने का फैसला किया है.
By Anand Shekhar | September 9, 2022 6:21 AM
पितृ पक्ष 2022 पटना. शुक्रवार से गया और पुनपुन में शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नयी व्यवस्था शुरू की है. भारतीय रेल ने पटना – गया रेल खंड पर 9 सितंबर से 25 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रोकने का फैसला लिया है. यहां सभी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दो-दो मिनट का होगा. वहीं अनुग्रह नारायण घाट पर भी पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों का अस्थायी ठहराव होगा. यहां भी सभी ट्रेन दो मिनट के लिए रुकेंगी.
कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन
भारतीय रेलवे ने पितृ पक्ष मेले में इस बार आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों का भी संचालन करने का फैसला लिया है. यह ट्रेनें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से गया और पुनपुन के लिए चली जा रही है. रेलवे के अनुसार हर रोज कम से कम 35 से 40 हाजर लोग गया पिंड दान के लिए पहुंच सकते हैं. ऐसे में भारतीय रेल के द्वारा 84 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गया के लिए चलायी गयी है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.