संवाददाता, पटना: पटना नगर निगम की ओर से शुक्रवार को इंडियन वोटर लीग का उद्धाटन बैंड की धुन और लेजर शो के साथ हुआ. उद्धाटन समारोह के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन, डीएम शीर्षत कपिल एवं नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने मतदान करने की अपील की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पटना का मतदान प्रतिशन न्यूनतम है. यह हमारे लिए खेदजनक है. आप सभी का सहयोग इसे बेहतर बनायेगा. मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि पटना नगर निगम द्वारा मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. निगम कर्मियों का यह प्रयास सराहनीय है. ये सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि चुनाव के दिन सिर्फ छुट्टी नहीं मनाएं, बल्कि अपने दायित्व का भी निर्वहन करें.मैच के दौरान नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और आरजे शशि द्वारा कमेंट्री कर जागरूक किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें