खेल संवाददाता, पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 से 25 मार्च तक आयोजित सेपक टाकरा वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा़ वर्ल्ड कप के रेगू इवेंट के पुरुष वर्ग में भारत ने कांटे की टक्कर में जापान को 2-1 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. वहीं, महिला वर्ग में भारत की महिला टीम ने कांस्य पदक हासिल किया. भारत ने इस वर्ल्ड कप में कुल सात पदक जीते़ इसमें एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में भारत की पुरुष टीम ने पहला सेट जापान के खिलाफ 11-15 से हार गयी. दर्शकों के भारत माता जय की गूंज के बीच भारत की टीम ने दूसरा सेट 15-11 से जीत लिया. तीसरे सेट में भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों टीम के खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते रहे. मुकाबला इतना जबरदस्त रहा कि 14-14 अंकों की बराबरी के बाद तीसरा सेट टाई ब्रेकर में चला गया. जहां भारत ने जुझारू खेल का प्रदर्शन कर तीसरा सेट 17-14 से जीत कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल लिया. भारत के जीतते ही पूरा स्टेडियम झूमने लगा. इंडिया, इंडिया के नारे से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोच ने डांस कर जीत का जश्न मनाया.
संबंधित खबर
और खबरें