सामाजिक सरोकार के मुद्दे गौण होने से मतदान के प्रति उदासीनता

- बिहार इलेक्शन वाच एवं एडीआर ने नागरिक समाज संगठनों की भूमिका पर किया विमर्शसंवाददाता, पटना.बिहार इलेक्शन वाॅच एवं एडीआर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को नागरिक समाज संगठनों की भूमिका पर विमर्श का आयोजन किया गया. जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि चुनावों में बाहुबल एवं धनबल का जोर बढ़ गया है. सामाजिक सरोकार के मुद्दे गौण हो गये हैं, इसलिए मतदाता में मतदान के प्रति उदासीनता व्याप्त हो गयी है. लोकतंत्र तभी अच्छा होगा, जब सामाजिक एवं आर्थिक विकास को लेकर आगे चलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 12:07 AM
an image

– बिहार इलेक्शन वाच एवं एडीआर ने नागरिक समाज संगठनों की भूमिका पर किया विमर्श

बिहार इलेक्शन वाॅच एवं एडीआर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को नागरिक समाज संगठनों की भूमिका पर विमर्श का आयोजन किया गया. जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि चुनावों में बाहुबल एवं धनबल का जोर बढ़ गया है. सामाजिक सरोकार के मुद्दे गौण हो गये हैं, इसलिए मतदाता में मतदान के प्रति उदासीनता व्याप्त हो गयी है. लोकतंत्र तभी अच्छा होगा, जब सामाजिक एवं आर्थिक विकास को लेकर आगे चलेंगे. हम विकास के लिए कास्ट के आधार पर सरकार चुनते हैं. कार्यक्रम के दूसरे वक्ता ने कहा कि सरकारें सिविल सोसाइटी के अधिकारों मे निरंतर कटौती कर रही हैं. उन्होंने कहा कि संवाद एक तरफा नहीं, दो तरफा होनी चाहिए. वोट प्रतिशत घट रहा है, यह बात होती है. किंतु किसको अपना वोट दें, इसपर बात नही होती. बिहार इलेक्शन वाॅच के प्रतिनिधि ने कहा किसी लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण अंग नागरिक होते हैं, क्योंकि उनपर संसद, राज्य विधान सभा और स्थानीय निकायों मे अपने प्रतिनिधियों को चुनकर भेजने की जिम्मेदारी होती है. स्वयं सक्रिय जागरूक मतदाता लगातार जवाब मांगते हुए राजनीतिक पार्टियों को मजबूर कर सकता है, जिसमे सिविल सोसाइटी की अहम भूमिका हो सकती है. कार्यक्रम को गोपाल कृष्ण, पीयूसीएल के सरफराज अहमद, प्रो एसपी सिंह, संजीव कुमार, विद्यार्थी जी, विनय कुमार, तुषारकांत उपाध्याय, योगेश रौशन, गजेंद्र सिंह, राजीव चटर्जी इरफान अहमद, राकेश कुमार आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन राजीव कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version