उड़ान भरते ही हुआ बर्ड हिट, तुरंत लिया गया बड़ा फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंडिगो की फ्लाइट एक पक्षी से टकरा गई. पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया गया.
यात्रियों में दिखा हल्का तनाव, लेकिन राहत की सांस
घटना के बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए घबराहट का माहौल रहा, लेकिन विमान की सुरक्षित लैंडिंग ने सबको राहत दी. एयरपोर्ट प्रशासन और विमान कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जरूरतों का ख्याल रखा.
विमान की मरम्मत जारी, उड़ान में देरी की संभावना
पटना एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, विमान की तकनीकी जांच और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. जैसे ही विमान उड़ान के लिए फिट घोषित किया जाएगा, उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा. फिलहाल यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में ही रोका गया है और वैकल्पिक उड़ान विकल्पों पर भी विचार चल रहा है.
एयरपोर्ट पर पहुंचे आला अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही पटना एयरपोर्ट प्रबंधन और इंडिगो कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
Also Read: महागठबंधन का बिहार बंद: वोटर वेरीफिकेशन के विरोध में रोकी ट्रेनें, प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में किया हाईवे जाम