इंडिगो मैनेजर रूपेश का हत्यारा कौन? कोर्ट के फैसले के बाद पत्नी ने खड़े किए सवाल…

इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड में संलिप्त चारों आरोपियों को कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते बरी कर दिया.इनकी गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस ने दावा किया था कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सभी की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन ...

By RajeshKumar Ojha | August 7, 2024 9:05 PM
an image

इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के चारों आरोपी बरी हो गए हैं. इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि तो आखिर हत्यारे कौन हैं. हत्या के कुछ दिनों के बाद इनकी गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस ने दावा किया था कि घटना में संलिप्त सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी का किया था दावा

पटना पुलिस ने तब दावा किया था कि गिरफ्तार अपराधी सीसीटीवी में भी कैद हैं और अपराधियों ने हत्या में जिस हथियार का प्रयोग किया था वह भी बरामद कर लिया गया है. लेकिन मंगलवार को कोर्ट ने पर्याप्त सबूत के अभाव में सभी चारों आरोपी को बरी कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

कोर्ट के फैसले के बाद सहमा परिवार

इधर, रूपेश सिंह की पत्नी कोर्ट के फैसले के बाद डर गई हैं.वे ऑन कैमरा तो कुछ भी बोलने परहेज कर रही है.उनका कहना है कि अब तक लग रहा था कि जो पकड़े गए हैं वो ही हत्यारे हैं. लेकिन, कोर्ट का फैसला आने के बाद तो काफी डर लग रहा है. हत्यारे जब रूपेश की हत्या कर सकते हैं तो फिर मेरी क्यों नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें.. इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के चार अभियुक्त साक्ष्य के अभाव में रिहा …

रूपेश की पत्नी ने पुलिस की जांच पर खड़े किए सवाल

पुलिस के जांच पर भी वे सवाल खड़ा करती है. वे कहती हैं कि अगर हत्यारे ये नहीं तो कौन हैं.बताते चलें कि पटना पुलिस की ओर से रूपेश सिंह की हत्या के बाद दो परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए दो जवान को तैनात किया था. लेकिन , इसमें से एक को हटा लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version