संवाददाता, पटना पटना से गाजियाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस की नयी सेवा रविवार से शुरू हो रही है. गाजियाबाद- पटना- गाजियाबाद सेक्टर पर प्रतिदिन फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है. फ्लाइट का ऑपरेशन गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से होगा. पटना से गाजियाबाद का किराया 20 जुलाई क 4700 रुपये है. जबकि गाजियाबाद से पटना का किराया 4145 रुपयपे है. एयरबस 320 फ्लाइट में कुल 180 सीटें हैं. फ्लाइट की सभी सीटे इकोनॉमी क्लास की है. इससे पहले गाजियाबाद-पटना-गाजियाबाद सेक्टर में एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट ऑपरेट कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें