इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में एडमिशन की तिथि बढ़ी, जानें कब तक ले सकते हैं एडमिशन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए इग्नू प्रवेश पोर्टल में लॉग इन करने के लिए, आवेदकों को अपने पंजीकृत इ-मेल आइडी का उपयोग करना होगा.
By RajeshKumar Ojha | October 16, 2024 10:40 PM
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए एडमिशन तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 30 अक्तूबर तक एडमिशन ले सकते हैं. इससे पहले अंतिम तिथि 15 अक्तूबर थी. ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं.
इसके लिए वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं. इग्नू प्रवेश पोर्टल में लॉग इन करने के लिए, आवेदकों को अपने पंजीकृत इ-मेल आइडी का उपयोग करना होगा. नोटिस के अनुसार, सेमेस्टर-आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़ सभी मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) या मोड (ऑनलाइन) कार्यक्रम पुनः पंजीकरण के लिए पोर्टल 30 अक्तूबर तक खुला रहेगा. इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि यह अंतिम मौका है. इसके बाद एडमिशन तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी.
ऑनलाइन कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के 300 से अधिक कोर्स इग्नू में संचालित हो रहे हैं. पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसमें 43 ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.