पटना़भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को सारण में लालू प्रसाद के राजद के पक्ष में वोट करने की अपील पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद और उनका पूरा कुनबा भ्रष्टाचार का प्रतीक है. लालू परिवार को पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार में निराशा ही हाथ लगने वाली है. बिहार में इंडी गठबंधन का खाता नहीं खुलने वाला है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के मन में आज भी लालू-राबड़ी शासनकाल के ‘जंगलराज’ की यादें ताजा है. उनके शासनकाल में सत्ता के संरक्षण में फिरौती के लिए अपहरण को उद्योग का दर्जा दे दिया गया था.अपराधियों और रंगादारों के आतंक से हजारों, व्यवसायियों, डॉक्टरों व अन्य कारोबारियों को बिहार से पलायन करना पड़ा था. श्री चौधरी ने कहा कि लालू परिवार के भ्रष्टाचार पर कानून का शिकंजा कसने वाला है, इसलिए इस परिवार को लोकतंत्र और संविधान खतरे में दिख रहा है.उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लालू को यह बताना चाहिए कि जिस कांग्रेस ने 1975 में देश के संविधान का गला घोंट कर लोकतंत्र का अपहरण कर लिया था, आज उसी कांग्रेस के साथ क्यों है?.
संबंधित खबर
और खबरें