संवाददाता, पटना एजुकेशन सॉल्यूशन एवं विहार विजन फाउंडेशन की ओर से रविवार को एजुकेशन एक्सपो और कॅरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आइएएस शशांक शेखर, जीएसटी कमिश्नर समीर परिमल व डॉ दयानिधि शर्मा ने किया. एजुकेशन सॉल्यूशन एवं विहार विजन फाउंडेशन कार्यक्रम में 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के मेधावी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, मेडल देकर सम्मानित किया गया. संस्था की संस्थापिका सोनी तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 500 से अधिक विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को बेहतर करियर विकल्प की जानकारी साझा की गयी. कार्यक्रम में देश के विभिन्न कॉलेज एवं कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रतिनिधि मौजूद रहे और विद्यार्थियों को बेहतर करियर विकल्प चुनने के लिय काउंसेलिंग की. वही एजुकेशन सॉल्यूशन के संस्थापक राजकुमार राजन ने कहा कि एजुकेशन एक्सपो और करियर काउंसेलिंग एक ऐसा आयोजन है जहां विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रमों, करियर विकल्पों और संस्थानों के बारे में जानकारी मिलती है. करियर काउंसलिंग का उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचि, योग्यताओं, और भविष्य के लक्ष्यों के आधार पर सही करियर विकल्प चुनने में मदद कराना है.
संबंधित खबर
और खबरें