Patna News : अब उपभोक्ताओं को मोबाइल एप पर मिलेगी बिजली कटने की जानकारी

अब बिजली कंपनी को बिजली कट की जानकारी ‘हर घर बिजली एप’ पर देनी होगी. साथ इसे सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा करना होगा.

By SANJAY KUMAR SING | May 13, 2025 1:17 AM
an image

संवाददाता, पटना : गर्मी में शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली कंपनी को बिजली कट की जानकारी ‘हर घर बिजली एप’ पर साझा करनी होगी, ताकि जिस फीडर में बिजली कटने वाली है, उन मुहल्लों व टोलाें में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी पहले से ही रहे. पेसू जीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह सुविधा बहाल की है. कई बार कई इलाकों में तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर के रखरखाव के लिए घंटों बिजली काटनी पड़ती है. लेकिन, इसकी जानकारी नहीं होने से मुहल्ले में रहने वाले लोेगों का जीवन प्रभावित हो जाता है. इसके लिए अब ‘हर घर बिजली एप’ पर बिजली कट की जानकारी साझा की जायेगी, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को अपना स्मार्टफोन स्करॉल करते ही शटडाउन की जानकारी मिल सके. उन्होंने यह भी बताया कि अभी दैनिक अखबारों के जरिये शहर व ग्रामीण लोगों को बिजली कटने की जानकारी मिलती है. इसको अधिक सुलभ बनाने के लिए एप पर भी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले ऊर्जा मित्र एप पर यह जानकारी दी जाती थी. लेकिन, इस एप पर सिक्योरिटी कारण से एसएमएस अलर्ट के जरिये शटडाउन को बंद कर दिया गया है.

एक्स पर भी जानकारी करनी होगी शेयर

बिजली कंपनी एप के साथ-साथ अपने एक्स हैंडल पर भी किन-किन मुहल्लों में बिजली कटेगी, यह जानकारी 24 घंटे पहले जारी करेगी.वहीं, गर्मी में दो-तीन घंटे शटडाउन लेने में बिजली कंपनी को खास परेशानी न हो सकें.

बाइपास इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर, बेईमान टोला समेत कई मुहल्लों में घंटों गुल रही बिजली

राजधानी में पारा 40 के पार जाते ही निर्बाध बिजली का दावा फेल हो रहा है. रविवार की देर रात व सोमवार को रामकृष्ण नगर, ट्रांसपोर्ट नगर व जगनपुरा फीडर के कई मुहल्लों में घंटों बिजली गुल रही. कई मुहल्लों में आधी रात को अचानक बिजली कट जाने से लोगों गर्मी में परेशानी हुई.जगनपुरा फीडर के बईमान टोला, गोलकी मोड़, आदर्श कॉलोनी, कनौजी कछु़आरा, शाहपुर, एडीएम कॉलोनी, गोकुल नगर, पिपरा इलाके में रात 11 बजे से 1:30 बजे बिजली गुल हो जाने से करीब 1.50 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हो गयी. लोगों ने बताया कि लगातार दो दिनों से रात में अचानक बिजली कट जा रही हैै. जानकारी लेने पर पता चला कि लोड बढ़ जाने के कारण फीडर में गड़बड़ी हो जा रही है. वहीं सोमवार को कुम्हरार, ट्रांसपोर्ट नगर, मौर्य विहार कॉलोनी समेत कई इलाकों में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही. इससे पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा. कुम्हरार के जेइ ने बताया कि सुबह केबल में फॉल्ट आने की वजह से इन मुहल्लों में बिजली काटी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version