फतुहा. प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को नवगठित 20 सूत्री कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष विनोद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ प्रमोद कुमार ने किया. सर्वप्रथम 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष रणधीर यादव और प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार का स्वागत अंगवस्त्र और बुके देकर किया गया. बैठक में 20 सूत्री सदस्यों को अधिकारियों ने सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं 20 सूत्री सदस्यों ने अधिकारियों से केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने, जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने और प्रखंड कार्यालय से दलालों का जमवाड़ा हटाने को कहा. वहीं 20 सूत्री के सदस्यों ने शहर और प्रखंड में खराब और बंद पड़े चापाकलों को अविलंब मरम्मत करने की बात कही. बैठक में सदस्यों अविलंब प्रखंड कार्यालय कैंपस में पूर्व से निर्धारित 20 सूत्री अध्यक्ष के कार्यालय को पुन: आवंटित करने को कहा जिस पर बीडीओ ने सहमति व्यक्त करते हुए भरोसा दिया. बैठक में कई विभाग अधिकारी अनुपस्थित रहे जिस पर नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष रंधीर यादव, सदस्य श्याम सुंदर केशरी, जितेन्द्र सिंह, अंजु मिश्रा, मुन्ना यादव, वीर बहादुर सिंह, टुनटुन ठाकुर, रंधीर कुमार समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें