पटना. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) बिहार चैप्टर की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में पटना सहित पूरे बिहार व देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रसिद्ध डेंटल डॉक्टर्स भाग लिये. राज्य सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को दांतों में आये गैप, मोरल टूथ, केविटी के इलाज के बारे में भी बताया. वहीं आइडीए के अध्यक्ष डॉ शुभ्रा नंदी ने कहा कि दंत चिकित्सा और प्रत्यारोपण के क्षेत्र में नयी तकनीक आ चुकी है. आइडीए के सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र ने कहा कि कम लागत और नयी तकनीक की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने बड़ी संख्या में दंत चिकित्सकों को सरकारी सेवा में अवसर दिया है. डॉ मानवेंद्र ने कहा कि पीएचसी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में भी दंत चिकित्सकों की मांग सरकार से की, ताकि गांव-गांव तक बेहतर दंत चिकित्सा सेवा पहुंच सके. कार्यक्रम के वैज्ञानिक सत्र में देश के जाने माने दंत चिकित्सकों डॉ विशांल आनंद, डॉ पंकज प्रकाश, डॉ अरविंद खत्री, डॉ. मयंक कुमार सिंह ने दंत प्रत्यारोपण, ओरल कैंसर की रोकथाम और समय पर उपचार की आवश्यकता पर व्याख्यान दिए.
संबंधित खबर
और खबरें