संवाददाता, पटना मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार ने निबंधन कार्यों में सुधार और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से डिजिटल प्रणाली की शुरुआत की है. इस नयी पहल के तहत अब निबंधन की तारीख को ही जैसे ही निबंधन प्रक्रिया पूरी होगी सभी पक्षकारों को एसएमएस के माध्यम से पंजीयन की जानकारी भेज दी जायेगी. यही नहीं, उसी दिन मोबाइल या कंप्यूटर पर वन टाइम सेल डीड भी डाउनलोड की जा सकेगी. एसएमएस पंजीकृत नंबर पर मिलेगा. इससे पहले की अपेक्षा अब निबंधन की पूरी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी. नागरिकों को प्रत्येक चरण की जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तत्काल मिलेगी, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा या भ्रांतियों की संभावना नहीं रहेगी. अब दस्तावेज तैयार होने या कागजी कार्रवाई पूरी होने का घंटों या दिनों तक इंतज़ार नहीं करना होगा. निबंधन के दिन ही दस्तावेज डाउनलोड किया जा सकता है. इससे बेवजह चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. डिजिटल सेल डीड सीधे मोबाइल नंबर पर संदेश के साथ उपलब्ध होगी, जिससे दस्तावेज प्राप्त करने के लिए भीड़-भाड़ से बचाव होगा.
संबंधित खबर
और खबरें