माॅनसून से पहले ट्रांसमिशन लाइनों की जांच तेज

बिजली व्यवस्था मानसून में भी सुचारू बनी रहे, इसके लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) ने कमर कस ली है.

By RAKESH RANJAN | June 20, 2025 1:54 AM
feature

पटना. बिजली व्यवस्था मानसून में भी सुचारू बनी रहे, इसके लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) ने कमर कस ली है. कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने गुरुवार को ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिया कि सभी ट्रांसमिशन संरचनाओं की समय पर जांच और मरम्मत पूरी कर ली जाए, ताकि बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित न हो. बैठक में एमडी ने खासतौर से यह कहा कि सभी जगह माॅनसून से पहले जरूरी प्रिवेंटिव मेंटेनेंस यानी माॅनसून से पहले बिजली के खंभों, तारों और ग्रिड की जांच करना और जरूरत हो तो उन्हें सुधारने जैसे जरूरी कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए. उन्होंने सभी कार्यालयों को यह भी निर्देश दिया कि जरूरी उपकरण और सामग्री पहले से जमा कर लें, ताकि किसी आपात स्थिति में बिजली बहाल करने में देरी न हो. अगर ट्रांसमिशन लाइनें और ग्रिड समय पर दुरुस्त रहेंगे, तो तेज हवा, बारिश या बिजली गिरने के बावजूद बिजली कटने की संभावना कम होगी. खासतौर से गांवों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी, बीएसपीटीसीएल की तरफ से पूरे राज्य में ग्रिड स्टेशनों का निरीक्षण चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version