संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बिहार की ग्राम पंचायतों में अब तक 6,75,690 सोलर स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की जा चुकी हैं. कार्य में और गति लाने तथा क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में निदेशक ब्रेडा , केंद्रीय अनुश्रवण प्रणाली विकसित करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. सचिव ने सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के हर चरण की गहन समीक्षा के निर्देश दिया ताकि शेष कार्य जल्द पूर्ण किया जा सके. बैठक में सचिव ने निदेशक ब्रेडा को पूर्व में की गयी अधिष्ठापना गतिविधियों की भी बारीकी से समीक्षा करने को कहा. साथ ही जो एजेंसियां अनुबंध के अनुरूप कार्य नहीं कर रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. सोलर लाइट के संचालन व रखरखाव को अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें