– इंटर में शामिल होंगे 52,390 परीक्षार्थी
संवाददाता, पटना
मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे 62,273 परीक्षार्थी
मैट्रिक विशेष परीक्षा में 7621 परीक्षार्थी तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा में 54,652 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस प्रकार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 62,273 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इसके लिए 141 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दो मई को प्रथम पाली में 9:30 बजे से 12:45 बजे तक मातृभाषा के अंतर्गत हिंदी, बांग्ला, उर्दू एवं मैथिली विषय की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. द्वितीय पाली में दो बजे से 5:15 बजे तक द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी विषय की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 2954 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंट परीक्षा सात मई को समाप्त हो जायेगी.
चहारदीवारी कूदकर अंदर प्रवेश करने पर दो वर्ष के लिए परीक्षा से होंगे निष्कासित
परीक्षा को लेकर समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड़ से बचने के लिए तथा ससमय अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर लेंगे. परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले बंद कर दिया जायेगा. प्रथम पाली में 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगी और नौ बजे तक परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा. इसी प्रकार द्वितीय पाली में एक बजे से प्रवेश शुरू हो जायेगा. तथा 1:30 बजे केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र पर चाहरदीवारी से कूदकर या गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा में प्रवेश करने पर संबंधित परीक्षार्थियों को दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान