यात्रियों का सोने के आभूषण चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

ट्रेनों व स्टेशनों से यात्रियों का सोने का आभूषण चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के पांच शातिरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By DURGESH KUMAR | July 18, 2025 12:25 AM
an image

संवाददाता, पटना ट्रेनों व स्टेशनों से यात्रियों का सोने का आभूषण चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के पांच शातिरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि 24 जून को फरक्का एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का लेडिज पर्स अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि पर्स में करीब 25-30 लाख के सोने व चांदी के गहने व एक मोबाइल, नगद तीस हजार रुपया व पीड़ित महिला के जरूरी कागजात चोरी हो जाने की जानकारी दी गयी थी. कांड के गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी. गिरोह की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर की गयी छापेमारी, खरीददार भी किया गया गिरफ्तार रेल एसपी ठाकुर ने बताया कि इस चोरी में शामिल गिरोह की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गयी. गिरफ्तारी के दौरान पता चला कि गिरोह सोने के आभूषण को चारी करके चांदी में तब्दील कर देता था. इसके अलावा चोरी का आभूषण खरीदने वाले पटना सिटी के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये चोर की पहचान धनरुआ निवासी श्रवण उर्फ संतोष, अगवा टोला निवासी राजू साव, बाहरी बेगमपुर पटना सिटी निवासी सौरभ राज, फतुहा निवासी सोनू कुमार, पटना सिटी निवासी विजय कुमार खत्री के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये चोर के पास से 71 ग्राम सोना समेत 472 ग्राम चांदी के आभूषण समेत 12.67 लाख का सामान बरामद किया गया है. वहीं एसपी ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार किये चोर पर प्रयागराज, हाजीपुर रेल समेत बाइपास थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version