अटल पथ पर सड़क दुर्घटना घायल इंटर के छात्र की हुई मौत

पाटलिपुत्र थाने के अटल पथ पर शिवपुरी के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल इंटर के 18 वर्षीय छात्र अक्षत की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By KUMAR PRABHAT | April 6, 2025 1:12 AM
feature

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र थाने के अटल पथ पर शिवपुरी के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल इंटर के 18 वर्षीय छात्र अक्षत की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार शनिवार को गुलबी घाट पर कर दिया है. छात्र जक्कनपुर थाने के करबिगहिया मेन रोड का रहने वाला था और उसके पिता का नाम मुकेश कुमार है. मुकेश कुमार कारोबारी हैं और उनकी करबिगहिया में मार्केट है. अक्षत दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसने होली मिशन स्कूल से ही इंटर की परीक्षा हाल में दी थी.

बताया जाता है कि चिरैयाटांड़ में रहने वाले उसके मामा संतोष कुमार के घर पर चैती छठ पूजा किया जा रहा था. वह मामा व अन्य परिजनों के साथ दीघा घाट पर शाम का अर्घ देने के लिए गया और फिर वापस लौट आया. लेकिन उसने परिजनों को यह बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहा है और कुछ देर बाद लौट जायेगा. इसी दौरान अटल पथ पर सड़क दुर्घटना हुई. अक्षत के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने परिजनाें को सूचित कर दिया गया. लोगों का कहना है कि उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी थी और जिसके कारण वह उछल कर दूसरे फ्लैंक में गिरा था. इससे उसके कंधे व हाथ की हड्डी व नस में काफी फ्रैक्चर हुआ था. इसके बाद उसे पाटलिपुत्र में ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जिस जगह पर यह घटना हुई है, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह खुद ही गिरा या किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version