Patna Airport: बिहार की राजधानी पटना से विदेश यात्रा करना अब और भी आसान होने जा रहा है. पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. फरवरी तक नए टर्मिनल भवन का काम पूरा होने के बाद इमिग्रेशन काउंटर को सक्रिय करने की तैयारी जोरों पर है. अप्रैल में नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद 26 साल बाद यहां से फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी. यहां 1999 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं.
मई में शुरू हो सकती हैं उड़ानें
शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक मई में पटना एयरपोर्ट से काठमांडू, म्यांमार, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो सकती है. अभी बिहार के लोगों को इन देशों में जाने के लिए दिल्ली या कोलकाता जाना पड़ता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) जल्द से जल्द पटना एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए तैयार करने में जुटी है. कई विमानन कंपनियां भी पटना से हवाई सेवा शुरू करने में रुचि दिखा रही हैं. इसके लिए यात्रा मार्ग और पैसेंजर लोड का सर्वे हो रहा है.
जदयू ने शेयर किया पोस्ट
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए लिखा गया कि बिहार के विकास में एक और स्वर्णिम अध्याय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार हो रहा है. यह कदम न केवल राज्य की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा.
बिहार के विकास में एक और स्वर्णिम अध्याय!
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 27, 2025
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार का एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए हो रहा तैयार। यह कदम न केवल राज्य की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा।… pic.twitter.com/1utyHTLqQH
समय और पैसे की होगी बचत
पटना से इन देशों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी. इतना ही नहीं, विदेशों में कार्गो सप्लाई के लिए एक मॉडल विकसित करने की भी योजना है. इससे बिहार के व्यापारियों, उद्यमियों और अन्य लोगों द्वारा तैयार उत्पादों को आसानी से विदेशी बाजार उपलब्ध हो सकेगा.
नया टर्मिनल का अप्रैल में होगा उद्घाटन
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का काम फरवरी में पूरा हो जाएगा और अप्रैल में इसका उद्घाटन किया जाना है. संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टर्मिनल का उद्घाटन करने पटना आएं.
Also Read : बिहार के 4 जिलों की किस्मत बदल देगा ये एक्सप्रेसवे, यूपी-झारखंड और बंगाल जाना आसान हो जाएगा
26 साल बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान
गौरतलब है कि 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के दिल्ली-काठमांडू विमान के अपहरण के बाद से नेपाल के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद है. पिछले 26 सालों से पटना एयरपोर्ट सिर्फ नाम का ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रह गया है. अब एक बार फिर यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
Also Read : बगहा में युवती का शव त्रिवेणी कैनाल से बरामद, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान