राजधानी पटना का मोइनुल हक स्टेडियम जल्द ही विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम के रूप में नजर आने वाला है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. यहां विश्व कप, चैंपियन ट्रॉफी और आईपीएल समेत सभी अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए जा सकेंगे. इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है.
क्या-क्या होंगी सुविधाएं?
- 40-50 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था
- आधुनिक ड्रेसिंग रूम और पवेलियन
- कॉर्पोरेट बॉक्स और वीआईपी लाउंज
- प्रेस बॉक्स और मैच अधिकारियों के लिए विशेष सुविधाएं
- पांच सितारा होटल और छात्रावास
- स्विमिंग पूल और इनडोर क्रिकेट सुविधा
- टेनिस, बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट
- आधुनिक जिम, स्पा और फिजियो रूम
- वीडियो एनालिसिस सेंटर
- रेस्तरां और क्लब हाउस
- कॉन्फ्रेंस हॉल और सेमिनार रूम
- शुद्ध पेयजल और उच्चस्तरीय शौचालय
कितना खर्च आएगा?
स्टेडियम के पुनर्निर्माण पर 400 से 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके अलावा सालाना रखरखाव पर 15 से 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मोइनुल हक स्टेडियम में खिलाड़ियों को सुरक्षा के साथ-साथ परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी. 31.25 एकड़ के इस परिसर में चारदीवारी होगी. प्रवेश और निकास के लिए चार मुख्य द्वार बनाए जाएंगे.
कब होगा निर्माण कार्य?
बिहार सरकार द्वारा स्टेडियम परिसर को बीसीसीआई को 30 साल की लीज पर दिए जाने के बाद विशेषज्ञों की टीम ने इसकी समीक्षा की है. स्टेडियम के पुनर्निर्माण की पूरी प्रक्रिया जल्द पूरी करने और मोइनुल हक स्टेडियम का काम तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है. यहां 40-50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी.
Also Read: खुलने लगा भागलपुर के पासिंग गिरोह का राज, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज, ट्रकों से करते हैं अवैध वसूली
क्या होगा बदलाव?
पहले इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह बहुउद्देशीय खेल परिसर के रूप में बनाने की योजना थी. जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल और अन्य खेलों की सुविधाएं भी शामिल थीं. लेकिन अब फोकस पूरी तरह से क्रिकेट पर रहेगा.
Also Read: Bihar News: खुशखबरी! बिहार के इन उत्पादों को जल्द मिलेगा GI टैग, सिर्फ इस प्रक्रिया का है इंतजार
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान