International Tea Day 2025: पटना की गलियों में एक खास चाय दुकान हमेशा सुर्खियों में रहती है. जहां चाय के साथ इमोशन भी परोसे जाते हैं. राजधानी के बोरिंग कैनाल रोड पर खुली ‘बेवफा चाय वाला’ नाम की यह दुकान न सिर्फ अपने अनोखे नाम बल्कि अपने अनोखे ऑफर के कारण भी चर्चा का विषय बनी रहती है.
इस दुकान की खास बात यह है कि यहां प्यार में धोखा खाए लोग यानी ‘बेवफा प्रेम कहानी’ वाले ग्राहक छूट के हकदार हैं. जबकि प्रेमी जोड़ों से चाय के लिए अतिरिक्त कीमत वसूली जाती है. इस मजेदार आइडिया के पीछे हैं दो दोस्त संदीप और अंकित. जिन्होंने खुद प्यार में चोट खाई और उस दर्द को कारोबार में बदल दिया.
प्रेम में धोखा बना कारोबार की प्रेरणा
संदीप और अंकित ने वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में यह दुकान शुरू की थी. दोनों ने अपनी प्रेम कहानियों में मिले धोखे को भुलाने के लिए इस यूनिक स्टार्टअप का रास्ता चुना. उनका कहना है कि जब जिंदगी ने प्यार में धोखा दिया, तो उन्होंने उसी धोखे को अपनी ताकत बना लिया. यही वजह है कि उन्होंने दुकान का नाम रखा-‘बेवफा चाय वाला’.
प्राइस में दिलचस्प ट्विस्ट
इस दुकान में चाय की कीमत भी प्रेम स्थिति के हिसाब से तय होती है. जो लोग सिंगल हैं या जिन्हें प्यार में धोखा मिला है, उन्हें एक कुल्हड़ चाय सिर्फ ₹15 में मिलती है. वहीं, जोड़े में आने वाले प्रेमी-प्रेमिका से एक कप चाय के लिए 20 रुपये ली जाती है. दुकान पर एक बोर्ड भी लगा है जिसमें लिखा है- “बेवफा लोगों को स्पेशल डिस्काउंट और कपल्स को एक्स्ट्रा चार्ज”.
ग्राहकों की लगी रहती है भीड़
इस यूनिक ऑफर की वजह से दुकान पर हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है. कॉलेज के छात्र, नौकरीपेशा लोग, और यहां तक कि प्रेमी जोड़े भी मजाकिया अंदाज़ में इस अनुभव को लेने पहुंचते हैं. ‘बेवफा चाय वाला’ सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि उन युवाओं की आवाज बन गया है जो प्यार में टूट चुके हैं, लेकिन अपने दर्द को मुस्कान में बदलना जानते हैं. पटना की इस चाय दुकान ने यह साबित कर दिया कि व्यापार में आइडिया ही असली राजा होता है.
Also Read: ऑपरेशन सिंदूर तो केवल झांकी है, अभी हल्दी-मेहंदी बाकी है… बिहार पहुंचे बागेश्वर बाबा ने भरी हुंकार
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान