संवाददाता, पटना भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने मानकीकरण के क्षेत्र में अपने साझेदार संस्थानों के 500 छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसरों की घोषणा की है. इस बात की जानकारी भारतीय मानक ब्यूरो पटना कार्यालय के निदेशक चंद्रकेश सिंह ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि यह इंटर्नशिप चार वर्षीय डिग्री कोर्स, पांच वर्षीय एकीकृत डिग्री कोर्स, स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों को दी जायेगी. आठ सप्ताह की इस इंटर्नशिप में दो प्रमुख उद्योगों में पूर्व-मानकीकरण कार्य, बीआइएस कार्यालयों के सहयोग से क्यूसीओ अनुपालन सर्वेक्षण और बड़े पैमाने की इकाइयों, एमएसएमइ और प्रयोगशालाओं का दौरा शामिल होगा. सिंह ने बताया कि छात्र विनिर्माण और परीक्षण प्रक्रियाओं, कच्चे माल, इन-प्रोसेस नियंत्रण और उत्पाद की गुणवत्ता और अनुरूपता मूल्यांकन के अन्य पहलुओं पर विस्तृत अध्ययन करेंगे. उन्होंने बताया कि मानकीकरण मॉड्यूल को 15 संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. 130 से अधिक अनुसंधान व विकास परियोजनाएं शुरू की गयी हैं. 50 से अधिक संस्थानों ने बीआइएस कॉर्नर और अकादमिक डैशबोर्ड स्थापित किये हैं. 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए 500 विद्यार्थियों की इंटर्नशिप की योजना बनायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें