Bihar Investment: बिहार में 844 करोड़ निवेश करेंगी 41 औद्योगिक इकाइयां, मिला स्टेज-1 क्लीयरेंस

Bihar Investment: बिहार के विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली एसआईपीबी ने 41 औद्योगिक इकाइयों को चरण-I की मंजूरी दी, जिसका कुल निवेश मूल्य 844.38 करोड़ रुपये है.

By Anand Shekhar | January 29, 2025 2:18 PM
an image

Bihar Investment: बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (SIPB) की 59वीं बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. इस बैठक में कुल 41 इकाइयों को प्रथम चरण की मंजूरी मिली है. इन इकाइयों के लिए 844.38 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने की. बैठक में उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी भी मौजूद थी, जिन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की.

29 इकाइयों को मिली वित्तीय स्वीकृति

इस बैठक में 368.99 करोड़ रुपये की लागत से 29 इकाइयों को वित्तीय स्वीकृति भी दी गई है. पहले चरण में स्वीकृत इकाइयों में मेसर्स सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स गो ग्रीन अप्रैल लिमिटेड, मेसर्स रीगल रिसोर्सेज, मेसर्स इंडिया एग्रो फूड्स, मेसर्स शालीमार पेलेट फीड्स लिमिटेड, मेसर्स शिलिट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी, मेसर्स रूपीगियर वेंचर्स, मेसर्स महालक्ष्मी राइस मिल, मेसर्स न्यू स्वदेशी शुगर मिल, मेसर्स एशियन थाई फूड्स पूर्वांचल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स यश लक्ष्मी इको पैक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गणेश फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड आदि शामिल हैं.

Also Read : Muzaffarpur News: मां-बाप ने नवजात को सड़क किनारे फेंका, सिपाही ने सीने से लगाया, गोद भी लेंगे

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 33551.69 करोड़ रुपये का निवेश

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 312 इकाइयों को कुल 33,551.69 करोड़ रुपये की प्रथम चरण की स्वीकृति दी जा चुकी है. इनमें से 196 इकाइयों को 2348.85 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है. बैठक में वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त आलोक रंजन घोष और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य भी मौजूद थे.

Also Read : Bihar Teacher: सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने बदला नियम, हर क्लास में अब इतने शिक्षक जरूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version