Bihar Business Connect: बिहार में गारमेंट इंडस्ट्री में बढ़ेगा निवेश, लुधियाना इन्वेस्टर मीट में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी
Bihar Business Connect: लुधियाना में मंगलवार को आयोजित बिहार इन्वेस्टर मीट में निवेशकों को बिहार की औद्योगिक नीति की जानकारी दी गई. जहां कई निवेशकों ने बिहार में इन्वेस्ट करने में रुचि दिखाई है.
By Anand Shekhar | October 22, 2024 6:15 PM
Bihar Business Connect: राजधानी पटना में दिसंबर महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन होना है. इससे पहले निवेशकों को लुभाने के लिए उद्योग विभाग द्वारा देश के अलग-अलग शहरों में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को मंगलवार को पंजाब के लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान कई नामी हौजरी और गारमेंट बनाने वाली कंपनियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.
बिहार का रुख कर सकते हैं गारमेंट निर्माता
लुधियाना में इन्वेस्टर मीट के दौरान बिहार के अधिकारियों ने उन्हें अपनी औद्योगिक नीति की जानकारी दी. जिसे निवेशकों ने बड़े उत्साह के साथ समझा. उम्मीद है कि कुछ गारमेंट निर्माता निवेश के लिए बिहार का रुख कर सकते हैं. दरअसल, कुछ मशहूर ब्रांड्स ने इसमें रुचि दिखाई है.
निवेशकों की मदद के लिए बिहार सरकार तैयार
बिहार की ओर से उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी और उद्योग निदेशक इस मीट में मौजूद थे. इस दौरान सचिव प्रेयसी ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की औद्योगिक नीतियां और यहां का परिदृश्य निवेश के अनुकूल है. बिहार सरकार निवेशकों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है.
अफसरों ने मेगा फूड पार्क को भी देखा
इससे पहले बिहार के उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों ने पंजाब के सफल खाद्य प्रसंस्करण मॉडल का अध्ययन करने के लिए लुधियाना के मेगा फूड पार्क का दौरा किया. इस पहल का उद्देश्य इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देते हुए बिहार में इस ढांचे को शुरू करने के अवसरों का पता लगाना है. बिहार के अफसर मेगा फूड पार्क से विशेष रूप से काफी प्रभावित हुए. इससे पहले उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ,उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष और अन्य अधिकारियों ने बिहार में निवेश की संभावनाओं के बारे में वहां के स्थानीय उद्यमियों से भी चर्चा की.
बता दें कि लुधियाना पूरे देश में हौजरी वस्त्र निर्माण के लिहाज से सबसे बड़ा हब है. राज्य सरकार की मंशा है कि ऐसी हौजरी निर्माता कंपनियां , जो न केवल बिहार बल्कि पूर्वी भारत में अपना कारोबार करती हैं, वह बिहार में वस्त्र निर्माण करें.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.