बिहार के 3 सीनियर IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, ADG कुंदन कृष्णन बनाए गए नोडल ऑफिसर

Bihar IPS Officers: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के 3 IPS अधिकारीयों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया. ADG कुंदन कृष्णन को स्टेट नोडल एजेंसी पुलिस अधिकारी बनाया गया. वहीं एडीजी कमल किशोर को बजट की जिम्मेदारी दी गई और ATS पंकज दराद को केन्द्रीय बल का स्टेट को-ऑरडीनेटर बनाया गया है.

By Abhinandan Pandey | April 25, 2025 1:36 PM
an image

Bihar IPS Officers: बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राज्य के 3 आइपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करते हुए उन्हें नया पद सौंपा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन को स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कमल किशोर को बजट से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है. वहीं एडीजी विधि-व्यवस्था और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड पंकज दराद को सेंट्रल फोर्स का स्टेट को-ऑरडीनेटर बनाया गया है.

चुनाव के लिए राज्य में बूथों का सेलेक्शन होगा शुरू

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस मुख्यालय जल्द ही सुरक्षा बलों की भी गणना शुरू होगी. राज्य में चुनाव को शांति और सही तरीके से करने के लिए बूथों को सेलेक्ट करने का भी प्रोसेस जल्दी ही शुरू किया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बुधवार को एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जिसमें चीफ इलेक्शन कमीश्नर ज्ञानेश कुमार ने भी पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया.

अधिकारियों को आने वाले चुनाव के बारे में जानकारी दी गयी

इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बिहार पुलिस की तरफ से एडीजी के साथ आइजी, डीआइजी, एसपी व डीएसपी रैंक के कुल 69 पदाधिकारी शामिल हुए. इन सभी अधिकारीयों को बिहार में साल के अंत में होने वाले चुनाव से जुड़ी तैयारियों और प्लानिंग के बारे में जानकारी दी गई. राज्य के तीन एडीजी कुंदन कृष्णन, पंकज दराद और केके सिंह कार्यक्रम में शामिल थे.

पटना के IG रह चुके हैं कुंदन कृष्णन

कुंदन कृष्णन 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं. वे इस नई जिम्मेदारी के पहले पटना के आईजी थे. इससे पहले वे पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं. पटना में अपराध नियंत्रण के लिए भी उन्हें जाना जाता रहा है. साल 2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बाहुबलियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में आइपीएस कुंदन कृष्णन ने अहम भूमिका निभाई थी.

Also Read: बिहार के मधुबनी समेत छह शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, नीतीश कैबिनेट में लगी 34 एजेंडों पर मुहर

(इंटर्न श्रीति सागर की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version