IPS Sweety Sahrawat: कौन हैं पूर्णिया की नई एसपी ‘लेडी सिंघम’ ? पूर्व DGP से बहस और BPSC प्रोटेस्ट के दौरान सुर्खियों में रही, खूब हो रही चर्चा

IPS Sweety Sahrawat: बिहार प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल पिछले दिनों हुआ. 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. जिसमें आईपीएम स्वीटी सेहरावत का नाम भी शामिल था. स्वीटी सेहरावत पूर्णिया की नई एसपी बनी है. जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही.

By Preeti Dayal | June 17, 2025 11:20 AM
an image

IPS Sweety Sahrawat: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ. पिछले दिनों 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. गृह विभाग की ओर से तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी की गई थी. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को हटाकर पूर्णिया के वर्तमान पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है. तो वहीं, कार्तिकेय शर्मा की जगह पूर्णिया के नए एसपी के रूप में महिला आईपीएस स्वीटी सेहरावत को जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसके बाद स्वीटी सेहरावत की खूब चर्चा हो रही. बता दें कि, पटना सेंट्रल एसपी रह चुकी स्वीटी सेहरावत ‘लेडी सिंघम’ के रूप में लोगों के बीच काफी फेमस हैं. कहा जाता है कि, वे अपराध के खिलाफ बेहद सख्त हैं. पटना में कई मामलों को लेकर आईपीएस स्वीटी सेहरावत की बेहद खास भूमिका देखने के लिए मिली.

अपराध के खिलाफ बेहद सख्त

स्वीटी सेहरावत को लेकर खास बात यह भी कही जाती है कि, अपराध के खिलाफ वे इतनी सख्त हैं कि, अपराधी नाम सुनते ही शहर छोड़कर भाग जाते हैं. बता दें कि, आईपीएस स्वीटी सहरावत 2019 बैच की महिला पुलिस अधिकारी हैं. सबसे पहले अपनी ड्यूटी इन्होंने औरंगाबाद में सिटी एसपी के पद पर तैनाती से शुरू की थी. तो वहीं, पहली बार ही सिटी एसपी के पद पर रहते हुए स्वीटी सेहरावत बिहार के पूर्व डीजीपी निखिल कुमार के साथ बहस करने को लेकर चर्चे में छा गई थी. अब तक तो, वे सेंट्रल पटना की एसपी रही हैं लेकिन, अब पूर्णिया के लिए एसपी पद पर तैनात हो गई हैं. ऐसे में पूर्णिया में अपराध पर कितना विराम लगता है, यह देखना लाजिमी होगा.

पूर्व डीजीपी से बहस का मामला

बता दें कि, कई बार आईपीएस स्वीटी सेहरावत कुछ मामलों को लेकर चर्चे में छा गई. पूर्व डीजीपी निखिल कुमार से बहस का मामला तो खूब सुर्खियों में रहा. दरअसल, सितंबर 2023 में स्वीटी सहरावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया था कि, वे केरल के पूर्व राज्यपाल और सेवानिवृत्त IPS अधिकारी निखिल कुमार से बात कर रही थीं. उस दौरान बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर निखिल कुमार ने स्वीटी सेहरावत से मुलाकात की थी. तब स्वीटी सहरावत ने कहा था कि, आवास पर किसी से नहीं मिलती हूं. प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है. इस दौरान दोनों के बीच बहस का मामला बेहद चर्चे में छा गया था.

बीपीएससी कैंडिडेट्स से डील

इसके अलावा बीपीएससी कैंडिडेट्स से डील करने को लेकर भी स्वीटी सेहरावत की खूब चर्चा हुई थी. दरअसल, 70वीं BPSC के बाद बिहार अभ्यर्थियों की ओर से जोरदार प्रदर्शन हुआ था. 13 दिसंबर को परीक्षा हुई थी,जिसमें धांधली का आरोप लगाया गया था. पटना के गांधी मैदान और जेपी गोलंबर पर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में IPS अधिकारी स्वीटी सहरावत चर्चा के केंद्र में थी. याद दिला दें कि, इस दौरान उनकी प्रशांत किशोर से भी बहस हुई थी. हालांकि, पूरे स्थिती को उन्होंने संभाल लिया था. जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही थी.

कहां से पढ़ाई पूरी की ?

स्वीटी सेहरावत की पढ़ाई की बात करें तो, दिल्ली के रमजानपुर गांव में उनका जन्म हुआ था. हालांकि, इसके बाद उनका परिवार हरियाणा के सोनीपत में रहने लगा था. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यहीं से हुई थी. वही उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री हासिल किया और डिजाइन इंजीनियर के तौर पर पहली नौकरी की शुरुआत की. लेकिन, इसके बाद दर्दनाक घटना हुई. दरअसल, स्वीटी के पिता का निधन हो गया. यह स्वीटी के लिए बड़ा झटका था. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और अपने पिता के सपने को पूरा किया. उन्होंने आगे की तैयारी शुरू कर दी. आखिरकार स्वीटी सहरावत ने नौकरी करते हुए यूपीएससी सिविल सर्विस एक्जाम ऑल इंडिया 187 रैंक के साथ क्लियर कर महिला आईपीएस अधिकारी बनी. जिसके बाद पहली पोस्टिंग औरंगाबाद, दूसरी पटना सिटी अब तीसरी पोस्टिंग पूर्णिया में हुई.

Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर से इन तीन जिलों में जाना होगा बेहद आसान, फोर लेन सड़क छह लेन में बदलेगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version