IRCTC : पटना. होली पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में पटना जंक्शन से नयी दिल्ली, उदयपुर सहित अलग-अलग जगहों के लिए 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने सोमवार को दी.
बिहार से चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनें
- -02436/02435 नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली स्पेशल : यह 20 मार्च तक सोमवार को छोड़ कर सप्ताह के छह दिन नयी दिल्ली से 08:30 बजे खुल कर उसी दिन 20:10 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, 21 मार्च तक मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह के छह दिन पटना से 08:30 बजे खुल कर उसी दिन 20:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
- 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया स्पेशल : 11 व 12 मार्च को गोंदिया से 11:00 बजे खुल कर अगले दिन 11:00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, 12 व 13 मार्च को पटना से 12:30 बजे खुल कर अगले दिन 14:30 बजे गोंदिया पहुंचेगी.
- 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल : 11, 18 व 25 मार्च को उदयपुर सिटी से 23:00 बजे खुल कर तीसरे दिन 03:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, 13, 20 व 27 मार्च को पटना से 06:00 बजे खुल कर अगले दिन 12:20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
- -09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदय सिटी स्पेशल : 11 व 18 मार्च को उदयपुर सिटी से 16:05 बजे खुल कर तीसरे दिन 05:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी. वहदीं, 13 व 20 मार्च को फारबिसगंज से 09:00 बजे खुल कर तीसरे दिन 00:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
- 01009/01010 एलटीटी-दानापुर-एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल : 10, 15 व 17 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे खुल कर अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह यह 11, 16 व 18 मार्च को दानापुर से 18:15 बजे खुल कर तीसरे दिन 04:40 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- -01481/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल : 10, 14 व 17 मार्च को पुणे से 19:55 बजे खुल कर तीसरे दिन 05:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह 12, 16 व 19 मार्च को दानापुर से 06:45 बजे खुल कर तीसरे दिन 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी.
- -05557/05558 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल स्पेशल : 18 मार्च को रक्सौल से 19:15 बजे खुल कर तीसरेे दिन 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में यह 20 मार्च को एलटीटी से 07:55 बजे खुल कर दूसरे दिन 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
- -05585/05586 सहरसा-एलटीटी-सहरसा स्पेशल : 21 मार्च को सहरसा से 17:45 बजे खुल कर तीसरेे दिन 05:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में यह 23 मार्च को एलटीटी से 16:35 बजे खुल कर तीसरे दिन 09.00 बजे सरहसा पहुंचेगी.
- 07710/07709 दानापुर-चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल : 11 व 21 मार्च को दानापुर से 15:15 बजे खुल कर अगले दिन 23:45 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह 19 मार्च को चर्लपल्ली से 15:10 बजे खुल कर अगले दिन 23:55 बजे दानापुर पहुंचेगी.
- 07711/07712 चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली स्पेशल : 10, 15 व 20 मार्च को चर्लपल्ली से 15:10 बजे खुल कर तीसरे दिन 02:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में यह 12, 17 व 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 04:15 बजे खुल कर अगले दिन 18:00 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी.
- 07713/07714 चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल : 11 व 18 मार्च को चर्लपल्ली से 21:00 बजे खुल कर तीसरे दिन 10:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में यह 15 व 21 मार्च को रक्सौल से 15:00 बजे खुल कर तीसरेे दिन 07:30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी.
- -09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल : यह 10, 17, 24 व 31 मार्च को अहमदाबाद से 09:10 बजे खुल कर अगले दिन 20:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह 11, 18 व 25 मार्च और 01 अप्रैल को दानापुर से 23:50 बजे खुल कर तीसरे दिन 12:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
- 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल : यह 15, 22 व 29 मार्च को मुंबई सेंट्रल से 11:00 बजे खुल कर तीसरे दिन को 07:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में यह 11, 18 व 25 मार्च और 01 अप्रैल को कटिहार से 00:15 बजे खुल कर अगले दिन 18:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
- 09031/09032 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल : यह 16 मार्च से 29 जून तक हर रविवार को उधना से 11:25 बजे खुल कर सोमवार को 21:30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में यह 17 मार्च से 30 जून तक हर सोमवार को जयनगर से 23:00 बजे खुल कर बुधवार को 14:30 बजे उधना पहुंचेगी.
- 05203/05204 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल : 10 से 31 मार्च तक सोमवार व गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 13:30 बजे खुल कर अगले दिन 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 11 मार्च से 01 अप्रैल तक मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार से 09:20 बजे खुल कर अगले दिन 05:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
- 08183/08184 टाटा-बक्सर-टाटा स्पेशल : 12 मार्च को टाटा से 16:20 बजे खुल कर अगले दिन 07:45 बजे बक्सर पहुंचेगी. वापसी में यह 13 मार्च को बक्सर से 10:00 बजे अगले दिन 03:00 बजे टाटा पहुंचेगी.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान