‘RJD के 12 नेता NDA के संपर्क में’, जीतन राम मांझी ने किया दावा, कांग्रेस बोली- अपने विधायक को बचाइए
Jitan Ram Manjhi On RJD: जीतन राम मांझी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 12 नेता एनडीए के संपर्क में हैं. एनडीए में कोई मनमुटाव नहीं है.
By Paritosh Shahi | December 26, 2024 5:18 PM
Jitan Ram Manjhi On RJD: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए कहा, ‘राजद के करीब 12 नेता एनडीए के घटक दलों के संपर्क में हैं. एनडीए में कोई मनमुटाव नहीं है. बीजेपी ने भी साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव 2025 नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए अनाप शनाप बयान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव कोई भविष्यवक्ता हैं क्या? उनका कोई जनाधार तो है नहीं, माता-पिता के बाद वह राजनीति में आ गए हैं. नीतीश कुमार का 19 साल का राजनीतिक जीवन रहा है. उनको कौन चलाएगा, वह बहुत अच्छे से बिहार चला रहे हैं.’
तेजस्वी ने कसा था तंज
तेजस्वी यादव ने कहा था, ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार का सीएमओ कार्यालय चला रही है. इनके जो चार नेता हैं, दो दिल्ली चले गए हैं दो पटना में हैं. यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में हैं और पूरी तरीके से बिहार को अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार तो बीजेपी चला रही है.’
कांग्रेस नेता बोले- पहले अपने विधायक को बचाइए जीतन राम मांझी
कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी की बातों को क्या सीरियस लें. वो खुद कह चुके हैं कि जब वो सीएम थे तो उन्हें रबर स्टैंप जैसे यूज किया गया. ज्ञान रंजन ने कहा कि जीतन राम मांझी को अपने विधायक को बचाने पर ध्यान देना चाहिए. एनडीए के कई विधायक महागठबंधन के संपर्क में हैं. आने वाले दिनों में हमारी सरकार बनेगी.
राजद नेता बोले- राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं
लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा, ‘राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता. राजनीति में कुछ भी संभव है. अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे. उनका भी मन सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहकर भर चुका है.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.