बाइकर्स गैंग का सरगना बनने के लिए जयदीप पर चली थी गोली, एक गिरफ्तार

पाटलिपुत्र थाने के उत्तरी कृष्णापुरी में जयदीप कुमार उर्फ पप्पू सिंह पर हुई फायरिंग के मामले में शूटरों का सहयोग करने वाले आरोपी शुभम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By KUMAR PRABHAT | April 6, 2025 1:13 AM
feature

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के उत्तरी कृष्णापुरी में जयदीप कुमार उर्फ पप्पू सिंह पर हुई फायरिंग के मामले में शूटरों का सहयोग करने वाले आरोपी शुभम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शुभम महेश नगर के रोड नंबर एक का रहने वाला है. पप्पू पर उसके घर के समीप ही दो शूटरों ने जान मारने की नीयत से फायरिंग की थी. लेकिन वह बाल-बाल बच गया था. शुभम ने ही दोनों शूटरों को शरण दी थी और बहादुरपुर में एक किराये मकान में रखवाया था. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशाेर प्रसाद ने बताया कि जयदीप सिंह उर्फ पप्पू भी बाइकर्स गैंग संचालित करता है और उसके साथ अभिज्ञान नाम का युवक भी है. अभिज्ञान चाहता है कि वह बाइकर्स गैंग का बॉस बने. जबकि पप्पू इससे सहमत नहीं है. इसी विवाद के कारण पप्पू पर गोली चलवायी गयी थी. अभिज्ञान और पप्पू के बीच हुए विवाद के कारण ही 26 जनवरी काे भी जेपी गंगा पथ पर आपस में फायरिंग की घटना हुई थी. इसके बाद ही अभिज्ञान ने दाे शूटराें काे सेट किया और पप्पू सिंह की हत्या के उद्देश्य से भेजा. शूटरों ने फायरिंग की लेकिन पप्पू सिंह बाल-बाल बच गया था. इन दोनों शूटरों को शरण शुभम ने दिया था और उसे किराया का मकान दिलाया था. इस मामले में अभिज्ञान और दाे शूटराें को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पकड़ा गया शुभम सूत्रों के अनुसार जयदीप उर्फ पप्पू सिंह पर जब फायरिंग की घटना हुई तो उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने फुटेज से दोनों शूटरों की तस्वीर निकाली और दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल दिया. सीसीटीवी कैमरा की मदद से शूटरों का पीछा करते हुए पुलिस बहादुरपुर उस मकान तक पहुंच गयी, जहां वे लोग रहते थे. लेकिन वहां पुलिस को कोई नहीं मिला. लेकिन मकान मालिक से पुलिस को जानकारी मिली कि इस कमरे को शुभम ने रेंट पर लिया था. इसके बाद पुलिस ने शूटरों को शरण व सहयोग देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version