बिहार में बनेगा देश का पहला हाई सिक्योरिटी जेल, ड्रोन से होगी निगरानी
Jail in Bihar: बिहार में जेल के अंदर और बाहर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं. खासकर जेल के अंदर से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में जेल प्रशासन नाकाम रहा है. आये दिन जेल के अंदर हथियारों की बरामदगी और जेल के अंदर से मोबाइल पर बातचीत जैसी सूचनाएं आती रहती है. अब सरकार एक हाई सिक्योरिटी जेल बनाने का फैसला किया है.
By Ashish Jha | April 2, 2025 6:41 AM
Jail in Bihar: पटना. बिहार में देश का पहला हाई सिक्योरिटी जेल बनेगा. बिहार की मौजूदा जेलों से अपराधियों की हरकतों से परेशान होकर सरकार ने ये फैसला लिया है. सरकार ऐसी हाई सेक्योरिटी जेल बनाने जा रही है, जिसमें अपराधियों को किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों की छूट नहीं होगी. बिहार सरकार एक ऐसी जेल बनने जा रही है, जिसकी कल्पना से ही अपराधियों की रूह कांप जायेगी. इस जेल में पुलिस ऐसा बंदोबस्त करेगी कि जेल में बंद अपराधी से जो भी मिलने आये, उसका पूरा रिकार्ड रखा जाये. उसकी पहचान सुनिश्चित हो और जिस बंदी से उसकी मुलाकात होगी, उसका पूरा वीडियो रिकार्डिंग होगा. य़ानि दोनों में जो भी बातचीत होगी, उसकी रिकार्डिंग पुलिस के पास रहेगी.
जेल में बंद अपराधियों पर नकेल कसना जरूरी
बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने मीडिया से बात करते कहा कि ऐसे कई आपराधिक मामले सामने आये हैं, जिसमें बिहार की जेल में बंद अपराधियों की संलिप्तता रही है. जेल में बंद अपराधी किसी न किसी तरह बाहर मौजूद अपने गिरोह के लोगों से संपर्क साध लेते हैं और फिर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. कुंदन कृष्णन ने कहा कि ये समस्या सिर्फ बिहार की नहीं है, बल्कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस विश्नोई के भी मामले सामने आ चुके हैं. एडीजी हेडक्वार्टर ने कहा कि आपराधिक मामलों पर रोकथाम के लिए जेल में बंद अपराधियों पर भी लगाम लगाना जरूरी है. ऐसे में बिहार पुलिस औऱ राज्य सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है.
सुनसान जगह पर बनेगा हाई सिक्योरिटी जेल
एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि अपराधी गिरोह के सरगनाओं और कुख्यात अपराधियों पर लगाम कसने के लिए बिहार में एक हाई सिक्योरिटी जेल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बिहार पुलिस हाई सिक्योरिटी जेल बनाने का प्रस्ताव जल्द ही सरकार के गृह विभाग को सौंपने जा रही है. उम्मीद है कि सरकार से इसकी मंजूरी भी मिल जायेगी. एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने बताया कि ये जेल बिहार के किसी वीरान जगह पर बनायी जायेगी. सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि इस जेल में किसी कंपनी के मोबाइल नेटवर्क की पहुंच नहीं हो. यानि कोई मोबाइल काम ही नहीं करेगा. इस जेल के पास आवागमन की कोई सुविधा नहीं होगी. यानि उस इलाके में गाड़ी के आने-जाने की सुविधा नहीं होगी. लिहाजा अगर अपराधी वहां से भागना भी चाहे तो भाग नहीं पाये.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.