पटना. जैन धर्मावलंबियों ने पटना के मंदिरों में मंगलवार को जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का गर्भ कल्याणक मनाया. मीठापुर, कदमकुआं, मुरादपुर, गुलजारबाग सहित सभी दिगंबर जैन मंदिरों मे श्रद्धालुओं ने जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का गर्भ कल्याणक श्रद्धा व भक्ति से मनाया. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे. भगवान का अभिषेक किया गया. अभिषेक के बाद शांतिधारा की गयी. फिर भगवान को अर्घ चढ़ाया गया. फिर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. एमपी जैन ने बताया कि मीठापुर दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. कदमकुआं स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जिनेश जैन सहित अन्य ने भगवान का अभिषेक पूजन किया.
संबंधित खबर
और खबरें