जापान में भी निकाली गई कांवर यात्रा, पढ़िए कहां से शुरू हुई यात्रा और कहां हुआ जलाभिषेक…
जापान में निकाली गई कावंर यात्रा को लेकर बिहार फाउंडेशन जापान चैप्टर के अध्यक्ष आनंद विजय सिंह ने कहा कि इस यात्रा का उदेश्य भारतीय समुदाय के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
By RajeshKumar Ojha | August 5, 2024 10:19 PM
जापान में भव्य कांवर यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा बिहार फाउंडेशन जापान चैप्टर से जुड़े बिहार झारखंड एसोसिएशन जापान द्वारा निकाली गई. यात्रा की शुरुआत फ़ुनबोरी के श्रीराधा कृष्ण मंदिर से कलश और कांवर पूजा के साथ हुई और बांदो इबाराकी के श्रीराम मंदिर में जलाभिषेक साथ पूरी हुई.जापान के जिस भी क्षेत्र से होकर यह यात्रा निकली वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया.यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों का आयोजन भी किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
बिहार फाउंडेशन जापान चैप्टर के अध्यक्ष आनंद विजय सिंह ने इस आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का विशेष धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारतीय समुदाय के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
श्री सिंह ने बताया कि भारत के डिप्टी एम्बेसडर रवींद्रन मधुसूदन और प्रथम सचिव उमेश नौटियाल, नेपाल के राजदूत ने राजदूत डॉ. दुर्गा बहादुर सूबेदी और उनकी पत्नी पूनम राज्यलक्षणी सूबेदी ने कार्यक्रम में भाग लिया.इस पूरे यात्रा के संचालन करने में बिहार झारखंड एसोसिएशन के सचिव विकास, कोषाध्यक्ष दिलीप, उपाध्यक्ष मुकेश, कोर कमिटी के सदस्य उत्शव सिंह, रवींद्र कुमार,अपराजिता, सोनल सिंह, विकास और रंजना सिंह आदि की महत्वपूर्णं भागेदारी रही.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.