पटना सिटी. जेसीबी संचालक 26 वर्षीय सन्नी कुमार पांडेय का शव मंगलवार की सुबह अगमकुआं थाना पुलिस ने छोटी पहाड़ी नहर नाला से बरामद किया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मौत की वजह दुर्घटना है या फिर साजिश पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक के मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी. पुलिस ने बताया कि लोगों की ओर से निर्माणाधीन नाले में युवक के शव होने की सूचना मिली. पहुंची पुलिस ने देखा कि शव नाले में जाल में फंसा था. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान रोहतास के जमुआ थाना के गोडारी गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद पांडे के पुत्र 26 वर्षीय सन्नी कुमार पांडे के तौर पर हुई है. पिता ने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में जेसीबी चलाता था. पिता के अनुसार गांव के ही रिश्ते में पोता लगने वाला लाला पांडे भी कंपनी में ही जेसीबी चलाता है. मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे थाने से बेटे का शव मिलने की सूचना मिली. इधर, लाला पांडे ने बताया कि सोमवार की रात लगभग डेढ़ बजे सन्नी निर्माणाधीन नाला के साइड पर कार्य कराने के बाद समीप में ही स्थित किराये के मकान में वापस चला गया था. इसके बाद उससे बात नहीं हुई. पिता का कहना है कि जब सन्नी साइड से कार्य कर घर लौटा, तब वो नाला में कैसे गिरा और उसका मोबाइल भी गायब है. आधार कार्ड और पर्स सुरक्षित है. पिता ने साजिश कर हत्या की आशंका जतायी है.
संबंधित खबर
और खबरें