Bihar Politics : उपचुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे या नहीं? जेडीयू ने आरजेडी से पूछा सवाल

Bihar Politics : बिहार में उपचुनाव में राजद की हुई हार के बाद से जदयू तेजस्वी यादव पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में अब जदयू प्रवक्ताओं ने राजद से सवाल किया है कि क्या तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे.

By Anand Shekhar | November 24, 2024 7:20 PM
feature

Bihar Politics: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले जेडीयू आरजेडी पर हमलावर है. रविवार को जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद और प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की करारी हार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में मतदाताओं ने आरजेडी को आईना दिखा दिया है.

जदयू ने पूछा- तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे या नहीं?

पार्टी प्रवक्ताओं ने राजद से सवाल करते हुए कहा कि वेतन घोटाले के आरोपी और बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब कंपनियों से चुनावी चंदा लेने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ये बताएं कि वो उपचुनाव में हार के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगे या नहीं?

पहले भी विधानसभा कार्यवाही से गायब हो चुके हैं तेजस्वी: जदयू

पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि उप चुनाव में मिली करारी हार से लज्जित होकर तेजस्वी यादव विधानसभा की शीतकालीन सत्र में शामिल ही ना हों. उन्होंने कहा कि चूंकि तेजस्वी यादव पहले भी ऐसा कर चुके हैं जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में राजद की हार के बाद विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था.

लालू-तेजस्वी पहुंचे मध्यप्रदेश

इससे पहले रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चार्टर प्लेन से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए. दोनों राजद नेता मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की. जानकारों के मुताबिक दोनों उज्जैन भी जाएंगे, जहां वे महाकाल के दर्शन कर सकते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे बेहद निजी यात्रा बता रहे हैं.

Also Read : Adani: पटना में गौतम अदाणी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग

Also Read : 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक होगा महायोगिनी मेला का आयोजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version