जदयू ने पूछा- तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे या नहीं?
पार्टी प्रवक्ताओं ने राजद से सवाल करते हुए कहा कि वेतन घोटाले के आरोपी और बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब कंपनियों से चुनावी चंदा लेने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ये बताएं कि वो उपचुनाव में हार के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगे या नहीं?
पहले भी विधानसभा कार्यवाही से गायब हो चुके हैं तेजस्वी: जदयू
पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि उप चुनाव में मिली करारी हार से लज्जित होकर तेजस्वी यादव विधानसभा की शीतकालीन सत्र में शामिल ही ना हों. उन्होंने कहा कि चूंकि तेजस्वी यादव पहले भी ऐसा कर चुके हैं जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में राजद की हार के बाद विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था.
लालू-तेजस्वी पहुंचे मध्यप्रदेश
इससे पहले रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चार्टर प्लेन से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए. दोनों राजद नेता मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की. जानकारों के मुताबिक दोनों उज्जैन भी जाएंगे, जहां वे महाकाल के दर्शन कर सकते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे बेहद निजी यात्रा बता रहे हैं.
Also Read : Adani: पटना में गौतम अदाणी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग
Also Read : 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक होगा महायोगिनी मेला का आयोजन