जदयू से जुड़े अधिवक्ता सरकार की उपलब्धियों को जनता तक तक पहुंचायें : विजय कुमार चौधरी

जदयू से जुड़े अधिवक्ता सरकार की उपलब्धियों को जनता तक तक पहुंचायें : विजय कुमार चौधरी

By Mithilesh kumar | April 26, 2025 6:33 PM
an image

संवाददाता, पटना जदयू के अधिवक्ता समागम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करने के बाद इसमें पूरे बिहार से शामिल अधिवक्ताओं से जदयू नेताओं ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है. शनिवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में समागम में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि बीते 20 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद नीतीश सरकार के खिलाफ एंटी-इनकम्बेंसी जैसी कोई स्थिति नहीं है. यह देश की राजनीति में एक दुर्लभ उदाहरण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जनता का विश्वास लगातार गहराता जा रहा है. कानून का राज स्थापित कर उन्होंने बिहार के विकास को नई दिशा दी है. ऐसे में विधि प्रकोष्ठ से जुड़े साथियों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी सक्रियता से संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं. न्याय का मंदिर हैं न्यायालय :उमेश सिंह कुशवाहा समागम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि समय और समाज भले ही बदलते रहें, लेकिन न्यायालय आज भी न्याय का मंदिर कहलाता है. इस मंदिर की नींव मजबूत करने में अधिवक्ताओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है. नीतीश सरकार की मूल अवधारणा है न्याय के साथ विकास : बिजेंद्र यादव ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ‘न्याय के साथ विकास’ नीतीश सरकार की मूल अवधारणा है. इसका अर्थ है सामाजिक असमानता को दूर कर समेकित और समावेशी विकास को आगे बढ़ाना. विधि प्रकोष्ठ की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण : अशोक चौधरी ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि समाज को सकारात्मक दिशा देने में विधि प्रकोष्ठ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनता आपकी बातों को गंभीरता से सुनती है. हर तबके को साथ लेकर चलने का प्रयास : सुनील कुमार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने सेवा भाव से समाज के सभी वर्गों के विकास का काम किया है. हर तबके को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है. मोदी हैं तो मुमकिन है, नीतीश हैं तो निश्चित है : ललन सर्राफ विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि ‘मोदी हैं तो मुमकिन है और नीतीश हैं तो निश्चित है’, यह जोड़ी प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए निरंतर तत्परता से काम कर रही है. भयमुक्त माहौल बना : श्याम रजक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून का राज लागू कर प्रदेश में भयमुक्त माहौल कायम किया. विधानपार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाकर प्रदेश में लालटेन युग का पूरी तरह अंत कर दिया है. प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘न्याय के साथ विकास’ की नीति को सशक्त बनाकर राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ आनन्द कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं की हितों के रक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिबद्ध हैं. ये रहे मौजूद कार्यक्रम कर संचालन अधिवक्ता राजीव रंजन और धन्यावाद ज्ञापन पार्टी के प्रदेश सचिव अधिवक्ता प्रिय रंजन पटेल ने किया. इस मौके पर सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचतेक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, अधिवक्ता वरूण कुमार, हर्षवद्धन, विक्रांत कुमार, शांतनु कुमार, सुषमा कुमारी, रेखा कुमारी और रानी कुमारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version