जदयू का बड़ा फैसला, बिहार प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को किया गया भंग

जदयू ने बिहार प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग कर दिया है. पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 24, 2024 2:31 PM
an image

नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली पार्टी जदयू ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने बिहार प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग कर दिया है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर कमिटी को भंग किया गया. प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि ‘बिहार प्रदेश जनता दल (यू.) की प्रदेश कमिटी एवं प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.

शुक्रवार को जदयू नेताओं को मिली देशभर में अहम जिम्मेदारी

बता दें कि जदयू संगठन को लेकर अभी अहम फैसले ले रही है. शुक्रवार को जदयू ने 29 राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए हैं. पार्टी में आठ राष्ट्रीय महासचिव भी बनाए गए हैं. शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कार्य विभाजन शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. राजद छोड़कर जदयू में आए भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

ALSO READ: Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए नीतीश कुमार ने की हाई लेवल बैठक, काझा कोठी भी गए मुख्यमंत्री

छह राष्ट्रीय सचिवों को भी राज्यों की जिम्मेवारी

उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को मिली है जबकि झारखंड की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को थमायी गयी है. छह राष्ट्रीय सचिवों को भी राज्यों की जिम्मेवारी मिली है. राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ओडिसा और कर्नाटक के प्रभारी बनाये गये हैं.राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा को दिल्ली की जिम्मेदारी दी गयी है.

जदयू ले रही अहम फैसले…

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव और देशभर में संगठन के विस्तार व संगठन की मजबूती के लिए पार्टी की ओर से लगातार फैसले लिए जा रहे हैं. शनिवार को जदयू ने बिहार प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग करने का आदेश जारी किया. जिसे आगामी चुनाव की रणनीति से जोड़कर ही देखा जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version