जदयू ने स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी और अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की मनायी जयंती

जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी और अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनायी गयी.

By DURGESH KUMAR | July 2, 2025 1:03 AM
an image

– बहुजन लोक दल का जदयू में हुआ विधिवत विलय संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी और अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस कार्यक्रम के दौरान बहुजन लोक दल का जदयू में विधिवत विलय किया. बहुजन लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरकीब आलम अंसारी ने अपने अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. सभी को पार्टी की सदस्यता जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दिलायी. इस अवसर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह केवल दलों का विलय नहीं, बल्कि विचारधारा और विश्वास का संगम है, जो बिहार को विकास की नयी दिशा देगा. उन्होंने कहा कि जो लोग स्वयं को अल्पसंख्यक समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताने का दावा करते हैं, उनके 15 वर्षों के शासनकाल में अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के नाम पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ. अल्पसंख्यक समाज आज भी नहीं भूला है कि भागलपुर दंगे के मुख्य आरोपी को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सार्वजनिक मंच से सम्मानित कर समाज की भावनाओं को आहत किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोषी को सजा दिलवायी, साथ ही पीड़ितों के पुनर्वास और पेंशन योजना जैसे मानवीय कार्यों के माध्यम से उन्हें न्याय दिलाया. वहीं विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है. नीतीश हैं, तो प्रदेश का हर नागरिक सुरक्षित है. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सरफराज अली, आलमगीर आलम अंसारी सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की, जबकि संचालन गुलाम गौस रईन ने किया. कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, इरशादउल्लाह, मेजर हैदर इकबाल हैदर, इरशाद अली आजाद, अबिद हुसैन, रेजा अली आलम, साबिर अली सिद्दीकी, ओसामा महबूब, शहीद आलम और नजीर अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version