Bengal Chunav 2021: बंगाल में सीटों के चयन और गठबंधन पर फैसले की तैयारी में जदयू, जानें पिछले चुनाव में कैसा रहा था प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जदयू फिलहाल सीटों के चयन की तैयारी कर रहा है. पार्टी वहां कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन होगा या अकेले चुनाव लड़ेगी, इसे लेकर वहां के प्रदेश पदाधिकारी लेखा-जोखा में लगे हैं. साथ ही उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी अगले सप्ताह घोषणा करेगी. हालांकि, वहां चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाना तय माना जा रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2021 6:58 AM
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जदयू फिलहाल सीटों के चयन की तैयारी कर रहा है. पार्टी वहां कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन होगा या अकेले चुनाव लड़ेगी, इसे लेकर वहां के प्रदेश पदाधिकारी लेखा-जोखा में लगे हैं. साथ ही उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी अगले सप्ताह घोषणा करेगी. हालांकि, वहां चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाना तय माना जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में पार्टी की प्राथमिकता में हिंदी बहुल आबादी वाले क्षेत्र हैं. हालांकि, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अशोक दास और जदयू की पश्चिम बंगाल इकाई चुनाव कमेटी के अध्यक्ष बबलू महतो को सीटों का आकलन करने के लिए कहा गया है. उनकी रिपोर्ट मिलते ही अगले सप्ताह चुनाव लड़ने वाली सीटों की घोषणा की संभावना है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव में जदयू ने उत्तर हावड़ा और दिनाजपुर से चुनाव लड़ा था. पार्टी के उम्मीदवारों को जनता का भरपूर समर्थन मिला था. हालांकि, जीत हासिल नहीं हुई थी.