सांसद गिरिधारी यादव को जदयू ने जारी किया नोटिस

राज्य में एसआइआर पर पिछले दिनों टिप्पणी को लेकर गुरुवार को जदयू ने शोकाॅज जारी कर अपने बाका के सांसद गिरिधारी यादव से 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है.

By RAKESH RANJAN | July 25, 2025 1:36 AM
an image

पटना .राज्य में एसआइआर पर पिछले दिनों टिप्पणी को लेकर गुरुवार को जदयू ने शोकाॅज जारी कर अपने बाका के सांसद गिरिधारी यादव से 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. यदि सांसद ने स्पष्टीकरण नहीं दिया तो पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर सकती है. जदयू की तरफ से यह पत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने भेजा है. इस पत्र में गिरिधारी यादव को पार्टी ने कहा है कि विशेष कर चुनावी वर्ष में आपकी सार्वजनिक टिप्पणियां पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बनती हैं. साथ ही अनजाने में विपक्ष द्वारा लगाये गये निराधार और राजनीति से प्रेरित आरोपों को भी विश्वसनीयता प्रदान करती हैं. जदयू आपके व्यवहार को अनुशासन में कमी के रूप में देखता है और यह पार्टी की इस मामले पर घोषित स्थिति के अनुरूप नहीं है. पत्र में लिखा गया है कि हमारी पार्टी जदयू ने भाजपा के साथ गठबंधन में रहते हुए और अब एनडीए के हिस्सा के रूप में भारत निर्वाचन आयोग और इवीएम के उपयोग का लगातार समर्थन किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version