भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल होली मिलन समारोह में महिला गायक के गाल पर 500 का नोट चिपकाने और सरेआम मंच पर अश्लील गाना गाकर विवाद में फंसे. उन्होंने अब इसपर अपनी सफाई भी दी है. एकतरफ जहां गोपाल मंडल पर केस दर्ज किया गया है तो दूसरी तरफ उस मंच पर गाना गा रहे फेसम कलाकार छैला बिहारी ने भी वीडियो वायरल होने पर विधायक पर हमला बोला है. गायक सुनील छैला बिहारी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि कार्यक्रम में आने से पहले उन्हें और महिला कलाकारों को शराब ऑफर किया गया था.
गोपाल मंडल पर भड़के छैला बिहारी
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जिस मंच से अश्लील शब्दों का प्रयोग करके गाना गाया था उस मंच पर कलाकार छैला बिहारी होली पर गाना गा रहे थे. हालांकि विधायक गोपाल मंडल का दावा है कि उस अश्लील शब्द का प्रयोग उन्होंने नहीं बल्कि भीड़ में किसी ने किया था. वीडियो वायरल होने के बाद छैला बिहारी भी हमलावर दिखे. उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ALSO READ: जमीन के बदले नौकरी: लालू यादव से ईडी ने पूछे ये अहम सवाल, चार घंटे तक पटना दफ्तर में चली पूछताछ…
कार्यक्रम के दौरान ही थप्पड़ मारना चाहिए- छैला बिहारी
वायरल बयान में उन्होंने विधायक को इस हरकत के लिए महिलाओं से माफी मांगने की सलाह दी. ऐसे लोगों को कार्यक्रम के दौरान ही थप्पड़ मारना चाहिए था. इतना ही नहीं, गोपाल मंडल को विवादित विधायक बताते हुए छैला बिहारी ने मुख्यमंत्री से गोपाल मंडल पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की.
शराब पीने के ऑफर का किया दावा
छैला बिहारी का जो बयान वायरल हुआ है उसमें वो दावा कर रहे हैं कि कार्यक्रम के दौरान शराब पीने का ऑफर भी उन्हें विधायक ने किया था. छैला बिहारी ने कहा कि उन्होंने मुझसे कई बार पूछा कि इस ब्रांड का शराब पीजिएगा. उन्होंने कहा कि यदि लड़की लोग थोड़ा-थोड़ा पी लेगी, तो ज्यादा अच्छे से कमर लचकायेगी. छैला बिहारी ने दावा किया कि उनसे कई बार पूछा गया था लेकिन उन्होंने शराब पीने से मना कर दिया.