CM Nitish: 25 से 30, फिर से नीतीश, निशांत कुमार के समर्थन में उतरे चिराग, पटना में पोस्टर भी लगा

CM Nitish: जदयू कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित पार्टी ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया है. पोस्टर पर लिखा है, "25 से 30, फिर से नीतीश." इस पोस्टर के जरिये जदयू ने साफ कर दिया है कि एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा और वो ही फिर से सीएम बनेंगे.

By Paritosh Shahi | April 16, 2025 5:21 PM
an image

CM Nitish: बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले पोस्टर के जरिये खूब संदेश दिया जा रहा है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है, “25 से 30, फिर से नीतीश”. इस पोस्टर के जरिये संदेश साफ है कि 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार ही प्रदेश का नेतृत्व करेंगे. नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इससे पहले, जेडीयू ने “जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो” जैसे नारे भी जारी किया था.

चिराग ने किया निशांत का समर्थन

मंगलवार को सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने कहा था कि एनडीए की सरकार बनेगी. अमित शाह अंकल ने कहा है कि पापा ही सीएम चेहरा होंगे. कोई संशय नहीं है. निशांत के बयान के समर्थन में चिराग पासवान ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और एक बार फिर से मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सीएम आवास पहुंचे बीजेपी नेता

बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता बुधवार को पटना स्थित सीएम नीतीश कुमार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. इनमें पूर्व बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेता शामिल रहे. बताया जा रहा है कि सीएम आवास पर इन नेताओं ने नीतीश कुमार के साथ जंगलराज पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी. इसके अलावा यहां पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. 24 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version